दोस्तो आज मैं आपको बताने जा रहा हु। यार ये जिन्दगी आखिर है क्या कैसे हम इसको मैनेज करे ।
(1) पहले तो बात हम करते है कि जिंदगी है क्या सिर्फ आये खेले ,पढ़े कमाए फिर शादी उसके बाद बुढापा नही ऐसा तो होना नही चाहिये। क्योंकि एक इंसान जब धरती पर आता है तो तो सोचता है कि मैं कुछ अलग करूँगा अगर वो इन्ही में व्यस्त हो जाएगा आगे क्या सोचेगा ।।
(2) तो बात साधारण है कि आदमी के सपने ही उसी के जिंदगी होते है कोई कुछ सोचता है कोई कुछ सब के अलग ख्वाब लेकिन मैं कहूंगा बन्दा अगर किसी एक चीज में परफेक्ट हो तो उसी में परफेक्ट हो आपको कोई नही हर सकता । बस मन मे विस्वास खुद पर विश्वाश हो और उस चीज को करने में खुद के जिगर हो।।
(3)भी ये जिंदगी है ढेर सारी मुश्किलो का सामना करना पड़ेगा हर मोड़ पर शुरू में आप जब छोटे होते हो तो खिलोनों और चॉकलेट्स के चक्कर मे हमने कई बार देखा जिद किया उसके चलते पापा से मार भी खाई होगी एक ये भी संघर्ष है।।
(4)जिंदगी में हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए मौके कई आएंगे लेकिन अगर हम हार मान जाते हैं तो यही कल को पछताना पड़ेगा अगर आप इतिहास बनाना चाहते हैं फिर कुछ बड़ा सोचना होगा कुछ बड़ा सोचने के लिए कुछ बड़ा करना होगा शुरुआत छोटी ही हो बस हौसले बुलंद होने चाहिए सफलता जरूर मिलेगी
No comments:
Post a Comment