Labels

Fact of life when girl gets married poem .

 
Poem after marriage


  • यह लम्हा लम्हा दुख देती है लेकिन वक्त भी हमें जीना सिखा देती है हमें वक्त के साथ बदलना पड़ता है वरना यह खफा कर देती है, पुरानी यादों को भुलाया नहीं जा सकता नए को समाया नहीं जा सकता ।।।


  • याद आती है उनकी जो कभी लम्हों में आते हैं याद करके उन्हें भी रोया नहीं जाता जो कभी हमें बुलाते थे क्या करें मुकद्दर भी साथ देती नहीं अपने तो बस भेज देते हैं नहीं जीना पड़ता है ।।।


  • उन हालात ऐसे जो कभी देखा ही नहीं सहना पड़ता है उधर देखो जो कभी देखा ही नहीं अब किस से बना कर इन हालातों को अब किसी को इन बातों को दर्द भरे अब सपने भी आते हैं ।।। 

  •  
  •   किसके सिर कांधे पर जो अब मैं दूर चली गई हूं      मां की याद बहुत आती है चिंता बहुत उनकी         सताती है है मा  मेरी अब मेरे दुखों को  बाटने    वाली थी जो अब उनकी याद सताती है।।।

  • अब इन मेलों में मैंने खोया है अपनों को है जीवन का यही सब कोई और हो सकता है नहीं अपने को है प्यार उन्हें से भी उतना मुझको भूल जाना अब मैं गई गई तो आऊंगी चार कंधों पर हां बच्चों की चंचलता है याद मुझे दिलाती है मेरे बचपन के वो दिन जब पापा मुझे खिलाते थे।।।

  •  इस की रिवाजों से जो अलग करते हैं ख्वाबो से उनसे पूछो उनसे मिलना अकेला है वह बीते दिन कैसे करते थे वह जिंदगी के हर पल अगले जन्म में अब मुझको भी ना ही .नतीजा है प्यार भरा खत है तुमको यह बड़े दुख देते हैं जीना हमने तो सीखा ही नहीं था जिंदगी के इस पहले पड़ाव में ।।।        

Love you mom .
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment