जाने हिंदी भाषा में जॉब या करियर बनाने के मौके.
हिंदी भाषा में कैरियर के मौके
एक कहावत है लैंग्वेज इज द अंडरस्टैंडिंग ऑफ लाइफ हिंदी भाषा को कहा गया है हिंदी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है लेकिन जब बात हिंदी भाषा की होती है सब कुछ समझने के साथ साथ बेहतरीन करियर बनाने में भी उसका रोल अहम हो जाता है इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के समय में भी हिंदी की अहमियत कम नहीं हुई है सिर्फ कि नहीं विदेश में नौकरी के लिए हिंदी का ज्ञान होना जरूरी है जानते हैं से जुड़े 6 बेहतरीन अवसरों के बारे में...
अगर आप यह सोचते हैं कि हिंदी भाषा से हमारे देश में बोली जाती है तो आपको यह जानकर हैरानी होगी की हिंदी दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है अगर आंकड़ों में बात करें तो दुनिया भर में तकरीबन 500 मिलियन से भी अधिक लोग हिंदी बोलते हैं और 900 मिलियन से भी ज्यादा लोग हिंदी समझते हैं जाहिर है बोली और समझी जाने वाली हिंदी में हिंदी में करियर के बेहतरीन मौके है अगर आप भी हिंदी पढ़ना पसंद करते हैं और उसमें कैरियर बनाना चाहते हैं तो जानें हिंदी में मौजूद करिए पीछे शानदार अवसरों के बारे मैं...
(1) great chance to become a govt employees
सेंट्रल स्टेट गवर्नमेंट के बहुत से डिपार्टमेंट ऐसे हैं जिसमेंं ऐसे काम करने के लिए हिंदी भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि ऐसी जॉब्स में हिंदी में ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री की बाध्यता होती है इसलिए कंपटीशन भी काफी कम होता है आप इन डिपार्टमेंट में हिंदी ऑफिसर डेस्क हिंदी ट्रांसलेटर हिंदी असिस्टेंट मैनेजर जूनियर ट्रांसलेटर आज की पोस्ट के लिए अप्लाई करके आसानी से गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं आमतौर पर पोस्ट की बेसिक पे भी काफी अच्छी होती है और काम का ज्यादा प्रेशर भी नहीं होता.
(2) journalism lent of wings to hindi
जर्नलिज्म न्यूज़पेपर अखबार मैगजीन और न्यूज पोर्टल के लांच होने से हिंदी जर्नलिज्म मैं करियर के मौके तेजी से बड़े हैं बीबीसी जैसी इंटरनेशनल न्यूज़ चैनल ने भी अपनी हिंदी पोर्टल लॉन्च किया है इस फील्ड में एडिटर रिपोर्टर गर्ल्स और सब एडिटर प्रूफ रीडर न्यूज़ एंकर आज के रूप में कैरियर बनाया जा सकता है इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसीज चैनल हिंदी भाषा जानने वाले मीडिया प्रोफेशनल्स को साउथ एशियन कंट्रीज की रिपोर्टिंग के लिए हायर करती है इस फील्ड में कैरियर बनाने के साथ साथ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म डिग्री होना चाहिए.
(3) be a interpreter and go global.
एक इंटरप्रिटेड का मुख्य काम दो अलग अलग लोगों को उनकी भाषा में दूसरे की बातें समझ ना होता है इंटर बनाने का मौका उन लोगों को मिलता है जो कई भाषाओं को बोलना पढ़ना और लिखना जानते हैं यानी जो लिंग्विस्ट होते हैं फॉरेन अफेयर्स मिनिस्ट्री फॉर एक्सपीरियंस इन स्कोर हायर करती है ताकि बिजनेस या कॉमेंट ऑफिशियल ऑल मिनिस्टर्स के साथ साथ फॉरेन ट्रिप विदेशों से आने वाले के साथ मीटिंग के दौरान किया जा सके इसके अलावा और भी कई गवर्नमेंट डिपार्टमेंट इंटरप्रेटर को हायर करती है जाहिर है यह काम आसान नहीं है इसके लिए भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए जरूरी है बनने के लिए हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन पीएचडी के साथ दूसरे लैंग्वेज में भी डिग्री होनी चाहिए.
(4) entertainment industry needs hindi buffs
ए क्रिएटिव हिंदी राइटिंग के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सबसे परफेक्ट है फिल्म टीवी सीरियल्स वेब सीरीज एफएम रेडियो एड फिल्म्स आज बनाने के लिए भी हिंदी में अच्छी पकड़ रखने वाले प्रोफेशनल्स की अच्छी डिमांड होती रहती है एंटरटेनमेंट डेस्टिनी स्क्रिप्ट राइटर लिरिसिस्ट कंटेंट राइटर डायलॉग राइटर डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर काम किया जा सकता है क्रिएटिव राइटिंग पसंद करने वाले और बेहतरीन वन लाइनर्स लिखने वाले प्रोफेशनल स्कोर एड एजेंसी एड फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट और कैच लाइंस स्लोगन्स लिखने के लिए आसानी से हायर कर लेती है इंटरनेशनल फिल्म की हिंदी रिलीज के लिए डबिंग आर्टिस्ट की डिमांड रहती है इस फील्ड में रिक्रिमिनेशन भी बेहतरीन ही साथ ही बड़े बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिलता है इसके लिए मास कम्युनिकेशन की डिग्री ली जा सकती है या एडवरटाइजिंग एंड पीआर में डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है.
(5)Teaching is all time favorite
हिंदी टीचर लेक्चरर या प्रोफेसर के तौर पर कैरियर बनाने के लिए हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है लेक्चरसिप के लिए NET/JRF क्वालीफाई या पीएचडी और एमफिल जैसी डिग्री या होनी चाहिए फॉरेन यूनिवर्सिटीज भी इंडियन स्टडीज ऑल लैंग्वेजेस को पढ़ाने पर जोर देने लगी है इसके लिए वे हिंदी क्वालिफाइड और एक्सपीरियंसड टीचर को अपॉइंट करते हैं इसके अलावा यूएस जैसे तमाम देशों को इंटेलिजेंस एजेंसीज भी हिंदी जानने वाले प्रोफेशनल्स को हायर करती है.

0 comments:
Post a Comment