- चुनाव के बारे में जरूरी टिप्स।
- दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हु अब हमारे बीच चुनाव आने वाले है तो उसमें हमारी सहभागिता बहुत बड़ी रहेगी तो क्या क्या बातें रहेंगी तो जानते हैं ।
- (1) सबसे पहले आप तय कर ले कि आप किस सरकार को वोट देंगे वो हमारे भरोसे के लायक है कि नही क्योकि आने वाले पांच सालों में वही तय करे गई हमारी और हमारे देश की विकास।।।
- (2)दूसरा यह कि हमे अपने विचारों के माध्यम से तय करना होगा कि हम वोट किसको दे न कि किसी के कहने पर महिलाओ में ज्यादातर देखा जाता है वो घर वालो या समाज के कहने पर किसी को भी वोट दे देती है जबकि ऐसा नही होना चाहिये ,इसे हमें प्राथमिकता देना होगा ।।।
- (3) तीसरी बात यह है कि चुनाव के दौरान नेताओं तथा उनके समर्थकों द्वारा लोगो को पैसो तथा शराब आदि का लालच देकर वोट बनाये जाते है जबकि ऐसे नही होना चाहिये ये गलत है इसका हमे विरोध करना चाहिए इस के झांसे में हम ना पड़े तभी सही होगा।।।।
- (4)अगर आपको ये सब होते दिखे तो आप इस ऐप की मदद से शिकायत कर सकते हैं
सावधनिया

0 comments:
Post a Comment