Labels

चेहरे को कैसे बनाएं गोरा और चमकदार घरेलू नुस्खे.How to make face Blond and shiny home remedies


 _https://theamitvlogs.blogspot.com/2019/05/do-you-also-treat-diseases-with-water.html?m=1


इन तरीकों से बनाइये अपने चेहरे को गोरा तथा चमकदार

अक्सर हम देखते हैं कि लोग अपने चेहरे को लेकर परेशान रहते हैं कहीं गोरेपन को लेकर तो कहीं मुंहासे को लेकर तो आज हम चलिए देखते हैं कि कैसे कुछ देसी नुस्खे या घरेलू नुस्खे अपना घर कम से कम दामों में हम अपने चेहरे को सुंदर वह आकर्षित बना सकते हैं बिना किसी साइड इफेक्ट के.


चेहरे को कैसे बनाएं गोरा और चमकदार घरेलू नुस्खे
चेहरे को कैसे बनाएं गोरा और चमकदार घरेलू नुस्खे

(1) पहले नंबर वहां पर रखना चाहूंगा सबसे बेहतरीन नुस्खा हल्दी बेसन gram flour और दूध  जी हां जी हां यह कैसा मिश्रण है जिसे हम आप आसानी से अपने घरों में देखते हैं तो करना क्या है   सबसे पहले हमें एक कटोरी लेनी होगी उसमें हम थोड़ा सा बेसन लेंगे और दूर डालेंगे दूध के साथ आधा से भी कम चम्मच हल्दी डालेंगे इसे आप एक पेस्ट तैयार कर लेंगे टेस्ट स्कोर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 से 30 मिनट तक छोड़ देना है उसके बाद धो लेना है लगातार एक हफ्ते तक इसको करने से चेहरे पर निखार आता है

(2) दूसरे नंबर पर याद रखना चाहूंगा नींबू को नींबू मैं एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं तो हमें ने सुबह-शाम नींबू को चेहरे पर रगड़ना होगा इससे चेहरे पर एक टोन आता है इसे आप हल्दी दूध और बेसन  के साथ  प्रयोग कर सकते हैं  

(3) तीसरा नंबर है आलू में मौजूद गुण चेहरे को अलग प्रकार से गोरापन देते हैं इसे आप काट कर चेहरे पर लगाने से निखार आता है आप इसे दो टाइम दिन में इस्तेमाल कर सकते हैं.

(4) अगर आपको चेहरे की झाई दूर करना है तो चावल के पानी को मुंह पर धोए झाई खत्म होगी.


(5) यदि आपको पूरी शरीर को निखार लाना है तो रोजाना पानी में एक नींबू काटकर उसमें पूरा गार ले और साथ में आधा चम्मच नमक भी रोजाना करने से आपके शरीर में जरूर निखार रहेगा.

(6) छठे नंबर पर मैं दूध को रखना चाहूंगा अगर आप रोज दूध और उसके साड़ी साड़ी को मुंह पर लगाकर सोते हैं तो चेहरे पर जरूर निखार आएगा.

(7) अगर आपको भी निखार को बरकरार रखना है तो सुबह सबसे पहले उठकर ठंडे पानी से मुंह को धोना है अगर आप कहीं से भी बाहर आते हैं तो सबसे पहले फेसवास से मुंह धो लीजिए इससे जितने भी आपके चेहरे पर डस्ट पार्टिकल्स टैनिंग रहेगी सब निकल जाएगी.

(8) चेहरे पर निखार का दूसरा कारण है कि आप सही तरीके से पानी पीजिए दिन में 5 से 6 लीटर पानी पीजिए लेकिन हां सुबह उठने से पहले दो ग्लास गरम पानी जरूर पीजिए.

(9) एलोवेरा एक ऐसा जेल है जैसे आप चेहरे पर लगाकर आसानी से चमक पा सकते हैं इससे आपकी कील मुंहासे भी दूर होंगी.

(10) दसवें पर है मुल्तानी मिट्टी इसे आप निम्बू में डालकर मुँह पर लेप लगाकर 20 मिनट बाद धो सकते है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर कीजिए.
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment