Labels

गर्मी के फैशन वाले ट्रेंड्स क्या आप भी जानते है । summers latest smart faishon trends for men 2021

गर्मी का फैशन

नमस्कार भाइयों आज मैं आपको गर्मी के फैशन वाले ट्रेंड बताने जा रहा हूं जिसे आप अपना कर बहुत अच्छे और कूल देख सकते हैं हैं तो चलिए देखते हैं. यहां पर यहां पर बता दू कपड़े का फैशन सिर्फ ट्रेंड पे डिपेंड होता है तो रूल है। 



1.Under standing colors

गर्मी में स्टाइलिश दिखने का रूल नंबर वन है अंडरस्टैंडिंग कलर दो प्रकार के कलर होते हैं.

(1) warm color यानी गर्मी वाले कलर गर्मी वाले मौसम के कलर  वह कलर जिससे गर्मी निकलती है लाल ऑरेंज ब्राउन येलो यह  कलर्स यह कलर लोगों के द्वारा के पसंद के जातेे हैं इसमेंं गर्मी नहींं लगती

(2) cool color कूल कलर्स वह होते हैं क्यों हल्के दिखते हैं ब्लू पर्पल पिंक व्हाइट गर्मी में हमें इन कलर्स को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए. तो यह होता है गर्मी के मौसम का पहला स्टाइल रूल है इसी स्टाइल रूल पर एक मैचिंग ट्रेंड भी होता है.

Mathing 
blue with grey
blue with white
blue with dark blue

यहां पर ब्लू  एक ऐसा कलर है जो सारे बंदों पर मैच करता है.

(2) pant materials

दोस्तों  समर स्टाइल रुल नंबर 3 है करेक्ट मैटेरियल आफ पैंट जो हमारे पेंट होते हैं हमारे आउटफिट का आधा हिस्सा होते है पर आप को इन्हें ध्यान देना चाहिए  जैसे कि जो बहुत सारे बन्दे जो कॉलेज के दौरान ज्यादातर बंदे डेनिम जींस पहने थे जोकि बहुत भारी मैटेरियल होता है गर्मियों में आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगेगी इसे पहनकर इसलिए मेरा यह मानना है गर्मियों के दौरान आपको जींस के बदले कॉटन जींस चीनोस पहने चाहिए चीनोस  ऐसे होते हैं.
आप इसे ग्रे ब्लैक व्हाइट ब्लू ले सकते हैं लेकिन आपको गर्मी के दौरान कॉटन के ही चीनोस पहनने चाहिए.

(3) Shorts

यहां पर दोस्तों यहां पर दोस्तों आपको आपको ऐसा लुक मास्टर करना चाहिए तो रोल नंबर 3 है शॉर्ट्स जहां तक हम लोग देखते हैं बंदे शॉर्ट्स पहनने से डरते हैं लेकिन हम देखते हैं बहुत सारे इंडियन बंदे यह पहनने से डरते हैं उन्हें लगता है उनकी कॉफ  जो घुटने के नीचे के भाग होते हैं बहुत छोटे होते हैं या उनके पैर में बाल होते हैं लेकिन हमे नजरअंदाज कर देना चाहिए अगर  आपको सेक्सी लुक देने है तो अगर गर्मियों का मौसम चल रहा है और अगर आपने शॉर्ट्स पहन लिए क्या देखोगे मत इसे हम उसे हम पेयर कर सकते मस्त कॉटन शर्ट के साथ फ्लिप फ्लॉप चप्पल के साथ लोफर्स के साथ बहुत जबरदस्त लिखोगे आप इसे किसी भी पार्टी या संडे पार्टी सिम्पल पहन सकते हैं।

(4) Linen

तो यहां पर अगला है लिनन क्लॉथ क्योंकि ये लाइट क्लॉथ होती हैं यह बहुत सिंपल होते हैं इसमें एयर फ्लो ज्यादा होता है इसकी वजह से आपके शरीर से गर्मी दूर चली जाती है और ठंडी हवा फील होती है शरीर को यह आइडियल मटेरियल होता है समर के लिए पहनने के लिए अगर आपको भी सच में स्टाइलिश दिखना है तो आप लिनन क्लॉथ खरीद लीजिए ।यह थोड़ा एक्सपेंसिव होता है पर एक शर्ट करीब 4 से 5 साल तक चलती है।
Linen clothe

(5) Accessories

दोस्तों यहां पर समय एक्सेसरीज के बारे में बात कर लेते हैं मतलब कि हम यहां पर वॉच ले सकते हैं या फिर ब्रेसलेट ले सकते है हम बात करने जा रहे हैं वॉचेस की तो दोस्तों समर में हमें लाइट कलर की वॉच पहननी चाहिए लाइट वेट कलर वाले वॉच यह होते हैं लेकिन यहां पर डार्क कलर वाले भी बहुत होते हैं और जो कि विंटर में ज्यादा अच्छे लगते हैं ऐसे में आप कैजुअल लाइट वाली वॉच पहन सकतेहै है हो सके तो आप  लेदर स्ट्रैप वाले वॉच पहन लो यह बहुत जबरदस्त होते है समर में.
Light tone watches

(6) Shoes

यहां पर गर्मी में इस प्रकार की शूज पहनी चाहिए जिसे लोग देखकर कहे हम कुछ तो है गर्मी में अक्सर हम  पहन सकते हैं फ्लिप फ्लॉप स्लीपर्स और लोफर इन दोनों प्रकार के समर फुटवियर में मोस्टली आपके जो पैर के स्किन्स जो बहुत ज्यादा दिखती है लेकिन आप अगर स्नीकर्स बूट या  फॉर्मल जूते पहनते हो उनके बारे में सोचिए ये ढके होते हैं और गरम फिल गरम कराते हैं इसलिए समर में थोड़ी सी तो दिखा देनी चाहिए यदि आप लोफर्स के साथ सॉक्स ट्राई कर सकते हैं ये भी सही है दोस्तों यह हो गई हमारी बेसिक्स आफ समर फुटवियर.
Summer trends
Summer trends flip flops and loafers

(7) Perfumes

यहाँ पर मैं रखना चाहूंगा परफ्यूम जो कि हमे  स्कोर देते है  यह हमारे पूरे लूक का लास्ट मार्क्स होता है जो कि यह परफ्यूम देते हैं तो समर के दौरान आप अपने शरीर पर परफ्यूम स्प्रे करके कहीं बाहर जाइए क्योकि जो आपका आउटफिट होता है उसका पूरा रिजल्ट आपके स्मैल से निकल कर आती है तो आपको कंप्लीट करनी है फाइनल तो आपको परफ्यूम स्प्रे करना पड़ेगा इसे आप ले सकते हैं डियो ,परफ्यूम पाउडर आदि।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment