फैसु अली खान के दोस्तों ने की दंगा भड़काने की कोशिश केस दर्ज
जी हां हम बात कर रहे हैं टिकटोक के जाने-माने कलाकार मिस्टर फैसु अली खान के खिलाफ एक विवाद चल रही है सबसे पहले हम जानलेते हैं आखिर हुआ क्या दरअसल
झारखंड में एक जगह है सराय किला यहां पर एक व्यक्ति है जिसका नाम है तबरेज अंसारी उसे चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने 18 जून की रात को पीट दिया था आरोप ये भी है कि उसे जय श्री राम बोलने के लिए कहा गया नहीं बोलने पर उसे उसकी और पिटाई भी हुई बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था उसी के 4 दिन बाद उसकी मौत पुलिस कस्टडी में हो गई थी
तो बात यहां से शुरू हुई फैसु अली खान और उनके कुछ दोस्त एक वीडियो बनाया और उसमें एक दंगा भड़काने वाला स्पीच दिया है क्योंकि इस देश के खिलाफ उन्होंने वीडियो में क्या कहा था जानते हैं.
" तुमने पहले ही मासूम तबरेज अंसारी को मार दिया हो लेकिन कल उसका बेटा है बदला लेता है तो यह मत कहना कि सभी मुसलमान आतंकवादी होते हैं "।
यह है उस वीडियो कि लाइन फैसु और उनके दोस्तों ने कहे थे
फिलहाल इस वीडियो को टिक टॉक से हटा दिया गया है फैसु अली खान का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है टिक टॉक में भारतीय गाइडलाइंस के खिलाफ बताया है इसको.
शिवसेना कार्यकर्ता रमेश सोलंकी द्वारा फैसू के खिलाफ और टीम के अन्य सदस्यों सहित 07 सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिनमें हसनैन खान, अदनान शेख, फैस बलूच और साधना फारूकी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होते ही टीम 07 को जनता द्वारा नफरत और दुश्मनी फैलाने के लिए आलोचना की गई। वीडियो ने बहुत अधिक ध्यान आकर्षित किया और साथ ही हजारों टिप्पणियों को भी प्राप्त किया।
इस वीडियो से मुंबई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (ए) और 34 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है। और केस साइबर सेल को सौप दिया है।
लेकिन बाद में फैसु ने एक वीडियो में माफी भी मांगी है इसके बारे में।
इस मामले में आप क्या खाना चाहिए इस बॉक्स में कमेंट करें।
Good morning
ReplyDelete