Labels

What is the thing about Google that almost nobody knows? गूगल के बारे में ऐसी कौन सी चीज है जो लगभग किसी को भी नहीं पता है?गूगल के बारे मे।

गूगल के बारे में ऐसी कौन सी चीज है जो लगभग  किसी को भी नहीं पता है?

जब हमको कुछ सर्च करना होता हैं तो हम सीधे गूगल पर सर्च करते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं गूगल में कुछ ऐसे ट्रिक्स और सीक्रेट्स हैं टाइप करने के बाद काफी कुछ निकाल सकते हैं जिस गूगल से  सर्च करते हैं उसमें कुछ गेम भी हैं जिनको हम आसानी से प्ले  same भी कर सकते हैं इनको किसी भी तरह डाऊनलोड करने की जरूरत नहीं हैं बस गूगल में आपको गेम का नाम सर्च करना पड़ता हैं.


क्या आपने कभी गूगल को पानी में डूबते हुए देखा हैं या फिर किसी गिटार को बजाते देखा हैं. शायद नहीं देखा होगा क्योंकि ये ट्रिक्स बहुत कम लोगो को ही पता होंगी लेकिन इन ट्रिक्स के मज़े लेने के लिए
आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र में जाना हैं. इसके बाद सर्च बॉक्स में Google लिखकर सर्च करना हैं. सर्च करने के बाद नीचे दिया गया इमेज ओपन होगा।

Google ke bare me facts



जब ये पेज ओपन हो जाये तो आपको नीचे सेटिंग्स में जाना हैं इसके बाद Search Setting पर क्लिक करना हैं और फ़िर Never Show Instant Result पर राइट क्लिक करना हैं. अब पेज को नीचे करके Save कर दे. इससे होता ये हैं की जब हम सर्च करते हैं तो रिजल्ट नहीं आते हैं सिर्फ google के tricks शो होते हैं.यदि हम इसे इनेबल नहीं करेंगे तो गूगल सर्च में रिजल्ट शो होंगे और इसमें google tricks show नहीं होंगे।


अब सेटिंग सेव करने के बाद google page में वापस आये और यहाँ सर्च बॉक्स में ट्रिक्स के नाम लिखें नाम लिखने के बाद I'm feeling lucky पर क्लिक कीजिए. इसके बाद ट्रिक्स आपके सामने होंगी एक बात ध्यान में रखना हैं यहाँ आपको सिर्फ़ I'm feeling lucky पर क्लिक करना हैं.

गूगल ट्रिक्स के नाम


1.Play break out on Google

यह एक गेम हैं जिसे कभी आपने अपने बचपन में खेला होगा इस गेम को आप प्ले कर सकते हैं.


2. Epic Google

इस ट्रिक में गूगल का साइज धीरे धीरे बढ़ने लगता हैं.

3. EI Google

इसमें आपको गूगल उल्टा दिखयी देगा.



4. Google Guitar

यदि आप गिटार बजाना चाहते हैं तो सर्च बॉक्स में Google Guitar लिखिए नीचे दी गई इमेज की तरह गिटार आ जायेगा. जिसे आप बजा भी सकते हैं.


5. Google Gravity

इसमें गूगल नीचे गिर जाता हैं.


6. Google Snake


यहाँ एक गेम हैं जिसे आपने नोकिया मोबाइल खेला होगा.

7. Google in 1980


इसमें आपको 1980 का गूगल दिखेगा जब गूगल की शुरुआत हुई थी.

8. Google in underwater


इसमें आप गूगल को पानी में तैरते हुए देखेंगे.


9. Google Sphere


इसमें आपको गूगल के चारों औऱ ऑप्शन घूमते हुए दिखाई देंगे.

ब्लॉग पड़ने के लिए धन्यवाद।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment