Labels

After 12 most worst and useless degrees in india.

  नमस्कार दोस्तों मैं आ गया हूं फिर लेके और बताने जा रहा हूं कि हमारे शिक्षा प्रणाली में कौन सी ऐसी डिग्रियां हैं जो किसी काम के नहीं या यह कह लीजिए बेकार है, इसमें प्रॉपर जॉब के चांसेस ना के बराबर होता है. हमारे इंडिया में एक सर्वे के अनुसार हर साल 3.5 करोड़ कैंडिडेट डिग्री पूरी करते हैं और 80 परसेंट किसी सी नौकरी के लायक नहीं रहते तो चलिए देखते हैं ऐसी कौन सी डिग्रियां हैं.


(1) BCA and BTECH 

 हमारे आईटी सेक्टर में स्टूडेंट के बीच दो बहुत ज्यादा फेमस डिग्रीस है एंड बीटेक सीएसई जहां बी टेक में स्टूडेंट को प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्स और सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग  स्किल्स पर फोकस कराया जाता है वही बीसीए में स्टूडेंट को डायरेक्ट कंप्यूटर एप्लीकेशन सिखाया जाता है डेटाबेस स्ट्रक्चर और कॉन्सेप्ट बेसिक डेवलपमेंट सिखाया जाता है और यह प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्स को डिवेलप करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं है खासकर ऐसी डिग्री जिसका सिलेबस न जाने कब से अभी तक अपडेट ही नहीं किया गया है आजकल ऑनलाइन इतने प्लेटफार्म उपलब्ध है जहां से हम इन चीजों को सीख सकते हैं आसानी से इन डिग्रियों को करने के बाद  बहुत लो पे पेड जॉब मिलती है और इनमे से सही से देखे तो हम इनमे से कोई भी स्किल ऑनलाइन फ्री में 6 महीने या 1 साल में सीख सकता है तो 3 साल डिग्री और पैसे वेस्ट करने से कोई फायदा है ।

Most useless degree after 12


(2) B.COM and BBA

बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन लगभग हर कॉमर्स स्टूडेंट 12वीं के बाद बीकॉम करता है या बीबीए करता है सीए करता है या बीएससी करता है अगर आप बीकॉम या BBA के स्टूडेंट हैं तो यह आपको मानना पड़ेगा कि डिग्री के कंपलीट करने के बाद बहुत अच्छी जॉब नहीं मिलने वाली हैं लेकिन हां इसके बाद अगर आप अच्छा एमबीए कर लेते हैं तो आप बहुत ऊपर तक जा सकते है असल मे जो डिग्री या  कोर्सेज का मतलब होता हैं वो पेपरों पर ना होकर कुल मिलाकर आपके प्रैक्टिकल स्किल्स मार्केटिंग एंड नॉलेज पर आधारित होता है लेक़िन इंडिया में गांव से लेकर शहर होता है हर कोई कॉलेज खोल रखा है और ऐसे कोर्सेज करा रहे हैं और भला की कई स्टूडेंट ऐसे भी हैं जिन्हें बीकॉम के B नहीं मालूम और उन्हें ग्रेजुएट कहते हैं हम तो ऐसी डिग्री से कोई मतलब है नहीं.

(3) Design and Arts

यह है Design और Arts जैसे कोर्स के ऊपर आधारित अगर  आपको यह कोर्सेज  करने हैं तो आप ऑनलाइन की मटेरिअल के फॉर्म उपलब्ध है आप सीख सकते हैं जरूरी नहीं है कि आप 3 साल एक पेपर के पास कर करें या महंगे कॉलेज में एडमिशन ले कर फेक प्लेसमेंट में जीते रहे, दुनिया बहुत कंपटीशन से भरी हुई है और आज हमारे यहां कॉलेज वही पुरानी पद्धति पर सिखा रहे हैं पढ़ा रहे हैं और जो इसके आगे आपकी डिग्री 5 साल के बाद बेकार हो जायेगी।

(4) Cheap MBA

चौथे नंबर पर हम यहां पर रखना चाहेंगे MBA एक स्टडी के अनुसार भारत के 7 परसेंट एमबीए ग्रैजुएट्स केवल एम्प्लॉयबल हैं, यह एक प्रकार की बहुत बड़ी डिग्री होती है अगर आपको सही से नॉलेज हो तो आप लाखो बना सकते हैं और ऐसे ही किसी चीप कॉलेज से आप करते हैं तो बहुत दिक्कत होगी मैंने यहां तक देखा है कि लोग एमबीए करके सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं जो अपने ओपिनियन के बाद तो यही सलाह रहेगी कि अब जो भी डिग्री कोर्सेज करिए मन लगाकर करिए किसी बढ़िया जगह से करिए आपके अंदर स्किल जरूर होनी चाहिए.

(5) Cheap BTECH and B pharm

अगला है चीफ B.TECH भारत में हर साल यहां पर लोग लाखों पैसे लगाकर इंजीनियर तो बन जाते हैं लेकिन आपके जॉब की कोई गारंटी नहीं होती, हर साल भारत में 15,00000 इंजीनियर निकलते हैं लेकिन केवल 7 परसेंट है जॉब पाते हैं यानी कि 14,00000 बच्चे किसी नौकरी के लायक ही नहीं क्योंकि हमारे यहां के कॉलेज या परम्परागत शिक्षा प्रणाली हैं जो हमें इनोवेशन एक्सपेरिमेंट करना नहीं सिखाती टेक्नोलॉजी को नहीं बताती  ऐसे में कॉलेज बी फार्मा जैसे डिग्रियों के लिए मान्यत ले लेते हैं और स्टूडेंट को सिर्फ थ्योरी पर आधारित नॉलेज देकर डिग्री कंप्लीट करा देते हैं ऐसे में आप पास हो सकते हैं लेकिन नौकरी नहीं मिल सकती आगे समझ सकते हैं। 

theamitvlogs.blogspot.com




SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment